महेंद्रगढ़: गांव उष्मापुर की पहाड़ियों में खनन से 105 घरों में आई दरारें, ग्रामीणों ने महेंद्रगढ़ एसडीएम को सौंपी सूची
महेंद्रगढ़ के गांव उष्मापुर के ग्रामीणों ने आज शनिवार 4:00 बजे खनन के दौरान हो रही ब्लास्टिंग से घरों में आई दरारों और नुकसान को लेकर उपमंडल अधिकारी कनिका गोयल को 105 प्रभावित लोगों की सूची सौंपी। ग्रामीणों ने लघु सचिवालय महेंद्रगढ़ पहुंचकर नारेबाजी करते हुए खनन बंद कराने की मांग की।