कायमगंज: गांव नरसिंहपुर निवासी विधवा महिला को परिवार के लोगों ने जमीनी विवाद को लेकर पीटा, पुलिस जांच में जुटी
कायमगंज कोतवाली के गांव नरसिंहपुर निवासी आरती दुबे के पति संजीव दुबे का देहांत करीब 2 साल पहले हो गया था। आरती के कोई संतान नहीं है। रविवार की रात जब आरती अपने घर में अकेली थी। उनके जेठ उपेंद्र और अन्य ससुरालीजन घर में घुस आए आरोप है। कि जमीन विवाद को लेकर उन्होंने गाली-गलौज की और मारपीट कर दी। बताया उनके नाम पर एक भूखंड और घर है जिस पर ससुरालयों की नजर है।