गोला: डभातू के पास बोलेरो और बाइक की टक्कर में पूरबडीह सिंगासराय का युवक घायल, सीएचसी गोला से रेफर
Gola, Ramgarh | Nov 6, 2025 गोला-मुरी मार्ग के कुम्हरदगा मोड़ डभातू के पास गुरुवार को बोलेरो व बाइक में टक्कर हो गयी। जिससे बाइस सवार पूरबडीह सिंगासराय निवासी जितेंद्र कुमार घायल हो गया। एंबुलेंस की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में प्राथमिक इलाज कराया गया।