धालभूमगढ़: बिना जुताई-बुवाई के उगी धान की फसल, किसान रतन महतो हुए खुश
धालभूमगढ़ प्रखंड के चतरो निवासी किसान रतन महतो के खेत में इस वर्ष बिना जुताई-बुवाई के ही धान की फसल लहलहा रही है। पिछले साल उन्होंने मद्रास से मंगाए हाईब्रिड धान की खेती की थी और कटाई के बाद ठूंठ खेत में ही छोड़ दिए थे। इसी ठूंठ से इस बार स्वतः धान उग आया। दो बीघा खेत में लगभग 10 क्विंटल उपज होने की उम्मीद है। रतन महतो के अनुसार, जेल जाने और अन्य व्यस्तताओं