मंदसौर: वेतन में देरी से नाराज़ मंदसौर नगर पालिका के सफाई कर्मियों ने नगर पालिका में किया हंगामा
मंदसौर नगर पालिका के सफाई कर्मियों को समय पर नहीं वेतन मिल रहा है जिससे आक्रोशित होकर कर्मचारियों ने नगर पालिका में किया हंगामा प्रभारी नगर पालिका सीएम ने कहा ढाका डालकर दू क्या वेतन भड़के कर्मचारी,कर्मचारियों ने बताया कि 20 तारीख के बाद हमें वेतन मिलता है हमारी मांग है कि हमें 8 तारीख के पहले वेतन दिया जाए,