विदिशा नगर: चिडोरियाधाम सरकार 22 तारीख को विजय मंदिर के बाहर दीपक लगाएंगे, शनिवार शाम मंदिर की व्यवस्था देखी, ताला खोलने की मांग
आगामी 22 सितंबर से नवरात्र प्रारंभ हो रहे हैं इसी दिन शाम 6 बजे चिडोरियाधाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित अंशुल शास्त्री सैकड़ो हजारों लोगों के साथ विजय मंदिर के बाहर दीपक प्रज्वलित करेंगे। दीपक जलाने की यह प्रक्रिया पूरे नवरात्र तक रहेगी। उन्होंने मांग की है कि मंदिर के ताले खोलकर हिंदू समाज को पूजा करने की अनुमति दी जाए। मंदिर के ताले खोलने कई संघर्ष है जारी।