मधेपुर: साधना के प्रतीक बने फटकी मालपा टोल के राजू कुमार चौरसिया, लक्ष्मीपुर चौक पूजा-पंडाल में सीने पर कलश लगाए
साधना, आराधना व पूजा अर्चना का महापर्व है शारदीय नवरात्र। इसी के तहत साधना के प्रतीक बने हैं प्रखंड की बांकी पंचायत के फटकी मालपा टोल के 28 वर्षीय राजू कुमार चौरसिया। साधक राजू चौरसिया का भगवती देवी-दुर्गा के प्रति अगाध आस्था निवेदित करने का जुनून है।