हनुमानगढ़: जिले के टिब्बी एथेनॉल फैक्ट्री के शिफ्ट होने का दावा, आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई, कंपनी ने किया इनकार
जिले के टिब्बी में प्रस्तावित एथेनॉल फैक्ट्री को लेकर शनिवार को दिनभर सोशल मीडिया पर चर्चा रही की फैक्ट्री का काम बंद हो गया है, और इसे मध्यप्रदेश में स्थानांतरित किया जा रहा है। हालांकि हनुमानगढ़ प्रशासन और ड्यून एथेनॉल प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधन ने इन दावों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की। जनसंपर्क अधिकारी ने लोगों से अपील की आधिकारिक पुष्टि का इंतजार करे।