हरदोई: जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में इनकम टैक्स का छापा, लेखाकार नहीं आया, टीम कार्यालय में बैठी
Hardoi, Hardoi | Sep 17, 2025 बुधवार 1 बजे जिला ग्राम्य विकास अभिकरण कार्यालय में इनकम टैक्स का छापा पड़ा है, बरेली के आयकर विभाग के 5 अधिकारियों की टीम आयी है, वहीं लेखाकार के नहीं आने से अभी कार्यवाई शुरू नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि टीडीएस के घपले के चलते यह छापामारी हो रही है।