बजाग: जगतपुर जंगल से वन विभाग करंजिया की टीम ने कच्चे और पके मांस के साथ आठ शिकारियों को किया गिरफ्तार
Bajag, Dindori | Dec 28, 2025 डिंडौरी जिले के जगतपुर के जंगल से वन विभाग करंजिया की टीम ने दबिश देते हुए जंगल से जंगली सूअर का कच्चा और पका मांस सहित आठ शिकारी को गिरफ्तार करते हुए वन विभाग की टीम ने रविवार दोपहर 3:00 बजे मामले का खुलासा किया । प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुखविर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने आठ शिकारी को शिकार के उपकरण और कच्चा और पका मांस के साथ गिरफ्तार किया ।