पीसांगन: पीसांगन में मावट की पहली बारिश से किसानों पर मिला-जुला असर, कुछ फसलों को मिला संजीवन
मंगलवार को रात की तस्वीर प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीसांगन में मावट की पहली बारिश — किसानों के लिए मिला-जुला असर, कुछ फसलों को मिला संजीवनीपीसांगन। उपखंड क्षेत्र में इस सीजन की पहली मावट (शीतकालीन वर्षा) बुधवार देर रात करीब सवा दस बजे दर्ज की गई। अचानक बदले मौसम ने ठंड बढ़ा दी, वहीं किसानों के चेहरों पर मिश्रित प्रतिक्रिया देखने को मिली।