सागवाड़ा: ओबरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को पकड़ा
ओबरी पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार।ओबरी थानाधिकारी मीना कुमारी के नेतृत्व में बिलिया बड़गामा में दो पेटी बीयर और पंद्रह पव्वे के साथ एक को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी डेचा निवासी अर्जुन सिंह पिता पहाड़ सिंह चौहान,उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।