सकरा: रहीमपुर रक्सा गांव में तेज आवाज के साथ नल जल की टंकी फटी, दो परिवारों के घर क्षतिग्रस्त
मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के सिराजाबाद पंचायत के वार्ड आठ रहीमपुर रक्सा गांव में तेज आवाज के साथ नल जल की टंकी फट गई। हादसे में टंकी के नीचे सो रहे बच्चे बाल-बाल बच गए। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे में पीएचईडी विभाग से शिकायत किया है।