सिवनी: सिवनी जिले का नवाचार ‘मिशन जीवन पर्यंत’ स्कॉच अवॉर्ड 2025 से सम्मानित
Seoni, Seoni | Sep 21, 2025 सिवनी जिले के लिए गर्व का क्षण—जिला प्रशासन की “मिशन जीवन पर्यंत” कार्ययोजना को प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड 2025 से नवाजा गया है। रविवार को बताया गया कि इस अनूठे नवाचार के तहत मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही महिलाओं को अटल पेंशन योजना से जोड़ा गया है, जिससे उन्हें जीवन भर आर्थिक सुरक्षा और लाभ सुनिश्चित होगा।