चन्द्रपुरा: चंद्रपुरा डुमरी में सोहराय एवं बरद खुटा पर्व धूमधाम से मनाया गया, डुमरी विधायक जयराम महतो भी शामिल हुए
झारखंड के सांस्कृतिक पर्व बरद खुटा का आयोजन बुधवार को 5 से 6 बजे तक चंद्रपुरा प्रखंड समेत पूरे डुमरी विधानसभा में किसानों के द्वारा किया गया। सोहराय एवं बरद खुटा कार्यक्रम में शामिल हुए डुमरी विधायक जयराम महतो। किसानों ने सोहराय पर्व के अवसर पर बरद खुटने का प्ररम्परा कई वर्षो से चलता आ रहा है। मंदार, ढ़ाक, ढ़ोल के साथ किसान बैल के साथ सोहराय पर्व मानते है...