त्रिवेणीगंज: अमहा पिपरा से त्रिवेणीगंज तक रेलवे का गहन निरीक्षण हुआ पूरा
अमहा पिपरा से त्रिवेणीगंज तक रेलवे का गहन निरीक्षण शनिवार को पूरा हुआ।रेलवे के मुख्य संरक्षा आयुक्त सुमित सिंघल, डीआरएम ज्योति प्रकाश मिश्र और अन्य अफसर तीन मोटर ट्रॉली से पूरे ट्रैक, पुल और पटरियों की जांच करते हुए त्रिवेणीगंज पहुंचे।त्रिवेणीगंज स्टेशन पर विशेष ट्रेन से स्पीड ट्रायल किया गया। ट्रैक की मजबूती और सुरक्षा के सभी पहलू पर बारीकी से नजर डाली गई।