केशकाल: जर्जर सड़क को लेकर केशकाल नगर पूर्ण रूप से बंद, नगरवासी और व्यापारी शनिवार को करेंगे चक्काजाम
NH30 केशकाल शहर की जर्जर सड़क को लेकर नागवासियों और व्यापारियों में जनाक्रोश है।जर्जर सड़क को लेकर परेशान हैं नगरवासी,व्यापारियो ने गुरुवार की सुबह से नगर की सभी दुकानों को बंद रखा गया। सुबह से चाय दुकान,होटल,पानठेला समेत सभी दुकानदारो ने बन्द का समर्थन कर दुकानों को बंद रखा है। कई महीनो से जर्जर सड़क व धूल से नगर वासी परेशान है। शनिवार को चक्काजाम करेंगे।