कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार शनिवार दरमियानी रात को भोपाल तिराहे पर बुधनी से नर्मदापुरम आ रहे अवैध शराब से भरे ऑटो को आरोपी निर्मल कहार माखननगर को पकड़ा है शनिवार सुबह करीब 11 बजे आरोपी को न्यायालय पेश किया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के साथ एक अन्य अभिषेक मेहरा भागने में सफल रहा आरोपियों से कुल 71 लीटर,39 हजार 300 की शराब जप्त किया है।