बरहट: कुकुरझप डैम बनेगा पर्यटन हब, चयनित स्थल का सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढांचे का होगा विकास
Barhat, Jamui | Sep 17, 2025 बरहट प्रखंड स्थित कुकुरझप डैम को बिहार सरकार के “मेरा प्रखंड मेरा गौरव” अभियान में शामिल किया गया है। इससे क्षेत्र में पर्यटन और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे। चयनित स्थल का सौंदर्यीकरण, बुनियादी ढांचे का विकास व पर्यटन सुविधाओं का निर्माण होगा। यह जानकारी बुधवार को 10 बजे दी। बताया गया कि डैम क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट, पार्क, बोटिंग व अन्य चीजों को विकसित होगा।