निवाली: सेगवाल में किसान के घर कपास में लगी आग, 25 क्विंटल कपास जलकर खाक, डेढ़ से दो लाख का नुकसान
Niwali, Barwani | Oct 22, 2025 ग्राम सेगवाल के किसान गोपाल यादव के घर पर रखे कपास में आज बुधवार सुबह अचानक आग लगने से गांव में अफरा तफरी का माहौल बन गया आग की सूचना मिलते ही ठीकरी नपा कि फायर फाइटर मौके पर पहुंची ओर आग पर काबू पाया ऑपरेटर राहुल राठौड़ ओर सहायक मोहसिन खान ने जानकारी देते हुए बताया की आग लगने की सूचना पर ग्राम सेगवाल पहुंचकर आग को बुझाया 25 क्विंटल कपास जलने कि बात बताई है