धोरैया: गचिया बुढ़ा बाबा स्थान के पास बाइक और ठेले की टक्कर में दो लोग जख्मी
Dhuraiya, Banka | Oct 25, 2025 गचिया बूढ़ा बाबा स्थान के समीप शुक्रवार की देर शाम एक बाइक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए एक गुपचुप वाले के ठेले में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेले वाले और बाइक सवार दोनों घायल हो गए. शनिवार की शाम करीब 5 बजे स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला ने बताया कि दोनों का इलाज धोरैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया.