संभल: संभल के खिरनी पट्टी के पास तेज रफ्तार 2 बाइक आपस में टकराईं, बाइक सवार 2 व्यक्ति घायल होकर पहुंचे संभल अस्पताल, हुआ इलाज
तेज रफ्तार दो बाइक आपस में टकराई बाइक सवार दोनों व्यक्ति हुए घायल पहुंचे संभल जिला अस्पताल। संभल के खिरनी पट्टी के पास यह हादसा हुआ। एक व्यक्ति इसमें खाल लेने जा रहा था और दूसरा ठेकेदारी का काम करता था। जब एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को हुई तो मौके पर पहुंचे पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से इनको संभल के जिला अस्पताल में भर्ती कराया,जहां पर इनका इलाज किया गया।