नाला: धनतेरस पर नाला के बाजारों में उमड़ी भीड़, खरीदारों ने जमकर की खरीदारी
Nala, Jamtara | Oct 18, 2025 धनतेरस पर नाला बाजारों में उमड़ी भीड़, शाम 5 से ही खरीदारों की भीड़ विभिन्न दुकानों में देखी गई गई| यूं तो आज शनिवार को दिनभर बाजारों में रौनक बनी रही। लोगों ने सोना-चांदी, पीतल के बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक सामान, वाहन, आभूषण और पूजा सामग्री की जमकर खरीदारी की।लोगों ने समृद्धि और आरोग्य की कामना के साथ भगवान धन्वंतरि एवं माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना भी की|