48वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, जयनगर के तत्वावधान में सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को सशस्त्र बलों में भर्ती हेतु तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित 6 दिवसीय निःशुल्क Pre-Recruitment Training (For Selection in Forces) का सफल समापन आज दिनांक 27 जनवरी 2026 को संपन्न हुआ। सीमा चौकी महादेवपट्टी (पिपरौन) क्षेत्रसीमा चौकी महादेवपट्टी के अंतर्गत आयोजित प्रशिक्षण समापन