परबत्ता: नयागांव शिरोमणी ढाला के पास ट्रैक्टर की टक्कर से एक बच्चा घायल, प्राथमिक उपचार के बाद रेफर
परबत्ता थाना क्षेत्र के नयागांव शिरोमणी ढाला के पास गुरुवार को ट्रैक्टर की ठोंकर से एक बच्चा बुरी तरह घायल हो गया। घायल बच्चा नयागांव राजपूत टोला गांव निवासी डब्लू पासवान के 8 वर्षीय पुत्र राज कुमार बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सड़क किनारे दोनों भाई केला बेच रहा था। इसी बीच सामने से तेज गति से आई ट्रैक्टर नें छोटे भाई को ठोंकर मार दिया।