उज्जैन शहर: आंध्र प्रदेश से स्नान करने आए दो व्यक्ति रामघाट पर डूबे, जवानों ने बचाया
शिप्रा स्नान के लिए आंध्रप्रदेश से आए दो लोग गहराई का अनुमान नहीं होने के कारण नदी में डूबने लगे। होमगार्ड के जवानों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला।बतादे कि मंगलवार सुबह रामघाट पर शिप्रा नदी में आंध्र प्रदेश के फुलाराम तथा रामाराव स्नान कर रहे थे। दोनों गहरे पानी में चले गए। उनको डूबता देख रामघाट पर मौजूद होमगार्ड एवं एसडीआरएफ के सैनिक सुरेश सोलंकी और श्या