बैजनाथ: ऐतिहासिक शिव मंदिर बैजनाथ में SDM संकल्प गौतम की अध्यक्षता में मंदिर न्यास की बैठक का आयोजन हुआ
शिवमंदिर कार्यालय में.मंदिर न्यास की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता मंदिर के सहायक आयुक्त एवंSDM संकल्प गौतम ने की।बैठक में मंदिर प्रबंधन,श्रद्धालुओं की सुविधाओं तथा सामाजिक उत्तरदायित्वों से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।उन्होंने मंदिर पार्क एवं खीरगंगा घाट का निरीक्षण भी किया,इसकी जानकारी मनोज ने सोमवार को5बजे दी