डंडई: कंप्यूटर ऑपरेटर रामाशंकर ठाकुर बोले- 13 महीने से तनख्वाह नहीं, परिवार के लिए दो वक़्त की रोटी भी मुश्किल
Dandai, Garhwa | Oct 4, 2025 डंडई प्रखंड कार्यालय में कार्यरत तसरार पंचायत के महुदंड गांव निवासी कंप्यूटर ऑपरेटर रामाशंकर ठाकुर बीते 13 महीनों से वेतन के इंतज़ार में हैं। लगातार भुगतान न मिलने से उनके परिवार पर आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। घर में खाने तक की दिक्कत हो गई है, जबकि परिवार के कई सदस्य इन दिनों सर्दी–खांसी व जुकाम जैसी बीमारियों से जूझ रहे हैं। शनिवार दोपहर करीब 2:30 बजे..