ब्रह्मपुर: ब्रह्मपुर विधायक सिर्फ अपना विकास सोचते हैं, जर्जर सड़कें हैं गवाह: हुलास पांडेय, EX MLC
ब्रह्मपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह पूर्व आरा-बक्सर के पूर्व एमएलसी हुलास पांडेय ने ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह यादव पर एक बार फिर करारा हमला बोला है। पूर्व एमएलसी ने सोमवार की सुबह 9 बजे कहा कि स्थानीय विधायक सिर्फ अपने विकास के बारे में सोचते हैं। 10 साल का कार्यकाल जनता को दिख गया है और अब जनता ने विधायक को बदलने का मन बना लिया है।