सबलगढ़: नवरात्रि महोत्सव पर झांकी मंडल ने नरसी का भात कार्यक्रम आयोजित किया
आज बुधवार श्याम 7 बजे सबलगढ़ संतर नंबर 4 झांकी मंडल द्वारा भव्य नरसी का भात कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं नगरवासी मौजूद रहे। भक्तिमय माहौल में भजन, कीर्तन और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया