पनागर: रजवाड़ा ढाबे के पास हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से ट्राले में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
पनागर हाइवे में रजवाड़ा ढाबे के पास शुक्रवार दोपहर 2 बजे एक ट्राला पार्किंग के दौरान ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया।जैसे ही हाई टेंशन लाइन ट्राले को छुई वैसे ही ट्राले के अगले हिस्से मे आग लग गईं।चालक ने समय रहते ट्राले से कुदकर अपनी जान बचाई।सूचना पर मौके पर दमकल की टीम ने ट्राले की आग को बुझाया।बिजली विभाग की टीम ने मौके पर शट डाउन किया।