भट्टूकलां: गांव ठूइयां में एक युवा किसान ने जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला से बीच रास्ते पूछे सवाल
जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला जैसे ही शुक्रवार को लोकसभा चुनाव को लेकर भट्टू कलां खंड के गांव ठूइयां में अपने दोरे के दौरान पहुंचे तो बीच रास्ते उनके काफिले को किसानों ने रोक लिया। इस दौरान एक युवा किसान द्वारा उनसे सवाल पुछने पर दिग्विजय चौटाला ने हर सवाल का उत्तर दिया।