कैंपियरगंज: राप्ती नदी में कूदे युवक का सुराग नहीं मिला, कैम्पियरगंज में तलाश जारी, NDRF टीम जुटी
कैम्पियरगंज के करमैनी घाट पर राप्ती नदी में कूदे 30 वर्षीय जयहिंद यादव का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। एनडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है। शिवपुर करमहा गांव निवासी जयहिंद (30) पुत्र संतराम यादव बुधवार सुबह करीब 10 बजे करमैनी घाट के राप्ती नदी पुल पर पहुंचे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह कुछ देर पुल पर टहलते रहे और फिर अचानक नदी में कूद गए।