हरिद्वार: दिल्ली के बल्लभगढ़ से भागकर आई 2 किशोरियों को नगर कोतवाली पुलिस ने रोड़ी बेलवाला से सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंपा
दिल्ली के बल्लभगढ़ स्थित अपने घरों से भाग कर हरिद्वार पहुंची दो किशोरियों को नगर कोतवाली पुलिस ने सकुशल रोड़ी बेलवाला मैदान से बरामद किया और परिजनों को सूचित कर उन्हें सकुशल सौंप दिया। नगर कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि दोनों आपस में सहेली हैं और किसी बात से नाराज होकर यहां पहुंच गई थी। गुरुवार दोपहर 3 बजे पहुंचे परिजनों ने पुलिस की सराहना की है।