नईगढ़ी: अष्टभुजा धाम में देवी को चढ़ाया बकरा हुआ मूर्छित, पुजारी के फूंक मारते ही ठीक हुआ
Naigarhi, Rewa | Oct 1, 2025 मऊगंज जिले के नईगढ़ी क्षेत्र अंतर्गत देवीपुर स्थित ऐतिहासिक अष्टभुजा धाम में नवरात्रि के आखिरी दिन सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई है। लोग दूरदराज से माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे। देवी के इस धाम का महत्व करीब 500 वर्ष पुराना है