स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी ने) जयपुर के मालवीय नगर जोन में तैनात असिस्टेंट फायर ऑफिसर सोबिया सैयद को फर्जी डिग्री व डिप्लोमा दस्तावेजों से नौकरी लगने के जुर्म में किया गिरफ्तार। पिछले 3 साल से असिस्टेंट फायर ऑफिसर के पद पर सरकारी नौकरी कर रही थी सैयद। एस ओ जी अब आरोपीया से आगे के नेटवर्क के बारे में गहनता से अनुसंधान करेगी और भी लोग आ सकते हैं रडार पर।