झांसी: झांसी स्टेशन पहुंची उमा भारती ने कहा, मायावती और अखिलेश के जमाने में जोड़े गए थे फर्जी वोटर
Jhansi, Jhansi | Nov 25, 2025 मध्य प्रदेश कीं पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद उमा भारती ने कहा कि आज राम मंदिर पर केसरिया पताका फहराई जाएगी। बोलीं, मुझे वो दिन याद है जब अयोध्या के ही हलवाई ने केसरिया पताका फहराई थी और PAC ने उन्हें नीचे से गोली मारी थी। उनकी डेड बॉडी नीचे गिरी थी। आज अंतर ये है कि अब गोली नहीं चलेगी बल्कि, फूल बरसेंगे। अखिलेश यादव और मायावती के शासनकाल में फर्जी वोटर जोड़े