नवागढ़: बेमेतरा जिला में अब तक 119652 मीट्रिक टन धान की हुई खरीदी, टोकन के अनुरूप हो रही धान की खरीदी: DMO
मंगलवार को शाम 5 बजे बेमेतरा की डेमो निशा फूंके से प्राप्त जानकारी के अनुसार बेमेतरा जिला में अब तक एक लाख 119652 मैट्रिक टन धान का खरीदी किया जा चुका है। वहीं टोकन के अनुरूप धान लिया जा रहा है ।समुचित रूप से धान खरीदी कार्य का संचालन हो रहा है।