निवाड़ी: पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के गर्रोली गांव में पुरानी रंजिश के चलते दो लोगों ने की मारपीट, मामला दर्ज
Niwari, Niwari | Nov 2, 2025 पृथ्वीपुर थाना के गर्रोली निवासी सचिन यादव पिता राजकुमार यादव ने थाने में रिर्पोट दर्ज कराई कि उनका सियाखास ग्राम निवासी सुन्दर यादव और उनके परिवार से पुराना विवाद चल रहा है वह में गर्रोली ग्राम से सुबह करीब 8 बजे दूध लेकर झिगौरा बेचने के लिये जा रहा था जैसे ही वह सुन्दर यादव के घर के सामने पहुचा तो वहां पर पहले से सुन्दर यादव और साहिब के द्वारा मारपीट की गई