खैर: साहब, मैं जिंदा हूं: राशन कार्ड में अधेड़ व्यक्ति को मृत घोषित किया गया, तहसील दिवस में जिंदा करवाने की गुहार लगाई
आपको बता दें जनपद अलीगढ़ की तहसील खैर में जट्टारी कस्बा निवासी वेदवीर तहसील दिवस में पहुंचा और जिलाधिकारी व एसएसपी के सामने प्रस्तुत होकर गुहार लगाई के साहब मैं जिंदा हूं, लेकिन राशन कार्ड में मुझे मृत घोषित कर दिया है। वही पीड़ित व्यक्ति ने जानकारी देते हुए बताया ।