पातेपुर के अबबकरपुर कोआही गांव में जिस घर में अगले माह बेटी की बारात आनी थी उसी घर में बिजली कहर टूट पड़ा है। शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। शादी की तैयारी में खरीदी गई सामान, फर्नीचर, कपड़े आदि सबकुछ जलकर खाक हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर गुरुवार की शाम 7 बजे के करीब पातेपुर सीओ प्रभात कुमार ने भीषण ठंड को देखते हुए पीड़ित परिवारों को पॉलीथिन उपलब्ध कराया।