धरमपुरी में संघ के शताब्दी वर्ष के चलते नगर में 3 अलग अलग स्थानों हिंदू सम्मेलनों का आयोजन एक साथ एक ही समय पर हुआ,जिसमें हजारों लोगों ने पहुंचकर सहभागिता निभाई इस दौरान समरसता भोज का आयोजन भी किया गया,गुड बाजार वीर सावरकर बस्ती,पुराना थाना परिसर वीर शिवाजी बस्ती,एवं महाप्रताप बस्ती सोमेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सम्पन्न हुआ ।