कांडा: कांडेकन्याल गांव में आपदा पीड़ित की मदद के लिए राहत सामग्री लेकर पहुंची भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की टीम
कांडा तहसील क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश के कारण कांडेकन्याल गांव निवासी संजय राम का दुमंजिला मकान भड़भड़ाकर जमींदोज हो गया। इस आपदा पीड़ित की मदद को राहत सामग्री तिरपाल किचन सैट आदि लेकर भारतीय रेडक्रास सोसायटी की टीम पहुंची गांव यहां आपदा पीड़ित को पहुंचाई मदद। ग्राम प्रधान काडेकन्याल गौरव पंत की भी मौजूदगी भी इस मौके पर रही।