कटनी नगर: माधव नगर कुंदन दास स्कूल के सामने सड़क हादसे में मृत MSW कर्मचारी के परिजनों का चक्काजाम
माधव नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंदन दास स्कूल के सामने एसीसी की ओर जाने वाली सड़क पर आज गुरुवार हुए एक सड़क हादसे में नगर निगम के एमएसडब्ल्यू कर्मचारियों की मौत हो गई मृतक के परिजनों द्वारा सड़क पर चक्का जाम कर उचित मुहावरे की मांग की नगर निगम और पुलिस विभाग द्वारा समझाएं दी गई इस संबंध में आज गुरुवार दोपहर 2:40 पर एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया ने जानकारी दी।