हसपुरा: अंचल कार्यालय कक्ष हसपुरा में जमीनी विवाद निपटारे को लेकर जनता दरबार लगा, सीओ व अपर एसआई ने की सुनवाई
हसपुरा अंचल कार्यालय कक्ष में शनिवार को जमीनी विवाद निपटारा को लेकर जनता दरबार लगाया गया। जनता दरबार में अपनी फरियाद लेकर वजीरपुर ईटवां से आए प्रभा देवी बनाम उर्मिला सहित 16 मामले का सीओ कौशल्या कुमारी, राजस्व अधिकारी विनय कृष्ण, अपर एस आई सरोज कुमार , राजस्व कर्मचारी विनय कुमार, अंचल सहायक दीपक प्रसाद ने सुनवाई करते हुए बघोई के गनौरी सिंह को निपटारा किया।