कोलारस: मानीपुरा में सेवा पर्व पखवाड़े में "एक पेड़ मां के नाम" कार्यक्रम अंतर्गत हुआ 1000 पौधों का रोपण
सेवा पर्व पखवाड़े (17 सितम्बर से 2 अक्टूबर) के अंतर्गत कोलारस के मानीपुरा स्थित 132 केवी उपकेन्द्र परिसर एवं सनवारा वृक्षारोपण वनक्षेत्र में "एक पेड़ मां के नाम" विशेष पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक कोलारस महेन्द्र सिंह यादव थे।