ताल: मऊ खेड़ी में दो बाइकों की टक्कर में एक व्यक्ति घायल
Tal, Ratlam | Oct 18, 2025 मऊ खेड़ी में आमने-सामने दो बाइक मे टक्कर में एक व्यक्ति घायल हो गया घायल व्यक्ति राजस्थान बोरडीया गांव का निवासी है जो वर्तमान में पिपलोदा तहसील के गांव अयाना में रह रहा है घायल हुए व्यक्ति के आधार कार्ड से दिलीप पिता मांगीलाल नाम की जानकारी हुई बताया जा रहा टक्कर लगने के बाद एक बाइक सवार मौके से फरार हो गया वहीं घायल को जावरा हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।