महाराष्ट्रः करजत से <nis:link nis:type=tag nis:id=Local nis:value=Local nis:enabled=true nis:link/>
TrainFight <nis:link nis:type=tag nis:id=WomensCoachClash nis:value=WomensCoachClash nis:enabled=true nis:link/>
<nis:link nis:type=tag nis:id=Passenger nis:value=Passenger nis:enabled=true nis:link/> Fight
Bharno, Gumla | Jul 2, 2025 महाराष्ट्रः करजत से मुंबई की ओर जा रही लोकल ट्रेन में महिलाओं के फर्स्ट क्लास डिब्बे में मंगलवार को अचानक हंगामा मच गया. बताया जा रहा है कि दो महिलाओं के बीच कोहनी लगने को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर हाथ उठा दिए. यह घटना विक्रोली और घाटकोपर स्टेशन के बीच हुई. भीड़भाड़ के चलते कोच में पहले से ही तनाव का माहौल था. देखते ही देखते झगड़े में आसपास खड़ी अन्य महिलाएं भी उलझ गईं. झगड़ा छुड़ाने गई कुछ महिलाओं को भी पीटा गया और बताया जाता है कि एक महिला ने गुस्से में किसी के हाथ पर काट भी लिया. यात्रियों ने तुरंत रेलवे पुलिस को सूचना दी, लेकिन महिलाओं का आरोप है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया. इस लापरवाही को लेकर यात्रियों में नाराजगी देखी गई.