जगन्नाथपुर: जगन्नाथपुर में सांप के काटने से एक महिला की मौत
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोन्दरकोड़ा में बीती रात को सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की पहचान गोसाई सरदार (उम्र लगभग 41 वर्ष), पति – लितू सरदार के रूप में हुई है।परिजनों ने बताया कि शनिवार को महिला घर पर सोयी हुई थी. अचानक रात को ही जहरीली सांप ने काट लिया था। घटना के बाद तुरंत परिजन उसे झाड़ फुक पूजा पाठ काफी लेट हो गई।