करसोग: नगर पंचायत करसोग में लंबित कर व शुल्क को जल्द जमा करने की अपील, सचिव हिमेश कुमार पाल ने दी जानकारी
Karsog, Mandi | Dec 1, 2025 सोमवार शाम 5 बजे नगर पंचायत करसोग के सचिव हिमेश कुमार पाल ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने लंबित करों, शुल्कों व अन्य देयों का शीघ्र भुगतान करें, ताकि स्वच्छता, स्ट्रीट लाइट, कूड़ा संग्रहण और अन्य सेवाएँ सुचारू रूप से जारी रह सकें।उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र, लाइसेंस या एनओसी उन्हीं उपभोक्ताओं को जारी किए जाएंगे जो यह भुगतान करेंगे।